वाराणसी: 'मैं शांति से कैसे रहूं, जब मेरे भाई बहन परेशान हैं.' यह कहना है 2017-18 की मिसेज अर्थ श्वेता चौधरी का. श्वेता ने कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए एक नई पहल की है. उन्होंने घर बैठे लोगों के लिए कस्टमाइज कोविड-19 रिलीफ टेलिफोनिक सेंटर की शुरुआत की है. जहां पर कोई भी फोन करके डॉक्टरों से सीधे परामर्श ले सकता है.
श्वेता ने कहा कि इस महामारी के दौर में हर कोई परेशान है. ऐसे में मैं आराम से कैसे रहूं. इसी के तहत हमने आरोग्य टेलीकंसल्टेशन सेवा की शुरुआत की हैं, जिसके तहत पूरे भारतवर्ष में कोई भी व्यक्ति इस सेवा का नि:शुल्क लाभ उठा सकता है. उन्होंने बताया कि दिए गए दूरभाष नंबर पर फोन करके कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को डॉक्टर से बताकर उसका निदान ले सकता है.