उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारसी सेलिब्रिटी श्वेता ने कोरोना से जंग के लिए शुरू की नई पहल - बनारसी सेलिब्रिटी श्वेता

वाराणसी की रहने वाली श्वेता चौधरी ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए कस्टमाइज कोविड-19 रिलीफ टेलिफोनिक सेंटर की शुरुआत की है. इसके जरिए लोग घर बैठे डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं.

बनारसी सेलिब्रिटी श्वेता
बनारसी सेलिब्रिटी श्वेता

By

Published : May 24, 2021, 8:54 AM IST

वाराणसी: 'मैं शांति से कैसे रहूं, जब मेरे भाई बहन परेशान हैं.' यह कहना है 2017-18 की मिसेज अर्थ श्वेता चौधरी का. श्वेता ने कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए एक नई पहल की है. उन्होंने घर बैठे लोगों के लिए कस्टमाइज कोविड-19 रिलीफ टेलिफोनिक सेंटर की शुरुआत की है. जहां पर कोई भी फोन करके डॉक्टरों से सीधे परामर्श ले सकता है.

कस्टमाइज कोविड-19 रिलीफ टेलिफोनिक सेंटर
आरोग्य कंसल्टेशन सेवा की हुई शुरुआत

श्वेता ने कहा कि इस महामारी के दौर में हर कोई परेशान है. ऐसे में मैं आराम से कैसे रहूं. इसी के तहत हमने आरोग्य टेलीकंसल्टेशन सेवा की शुरुआत की हैं, जिसके तहत पूरे भारतवर्ष में कोई भी व्यक्ति इस सेवा का नि:शुल्क लाभ उठा सकता है. उन्होंने बताया कि दिए गए दूरभाष नंबर पर फोन करके कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को डॉक्टर से बताकर उसका निदान ले सकता है.

इसे भी पढे़ं-यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारी, इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कई खिताब जीत चुकी हैं श्वेता

उन्होंने बताया कि इस पहल को शुरू करने में बृजकिशोर स्टूडेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का योगदान है. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को आरोग्य टेलीकंसल्टेशन की शुरुआत की गई थी. इस सेवा का मूल उद्देश्य महामारी में लोगों तक सही जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. श्वेता चौधरी 2017 में मिसेज अर्थ, 2019 में इंटरनेशनल स्तर सहित कई खिताब जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details