उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा काशी विश्वनाथ को अर्पित किया स्वर्ण जड़ित मुकुट, जानिए किसने और क्यों चढ़ाया? - Gold crown 25 lakhs offered to Kashi Vishwanath

वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ(Baba Kashi Vishwanath) को सोने का मुकुट अर्पित किया गया है. इसके साथ अन्य सोने और चांदी के पात्र भी (Gold crown offered to Baba Kashi Vishwanath) अर्पित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:34 AM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ के मंदिर में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. भक्त बाबा विश्वनाथ को एक से बढ़कर एक चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ को 400 ग्राम से अधिक सोने का मुकुट अर्पित किया गया. जिसकी कीमत 25 लाख से ज्यादा है. बता दें कि श्री पराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद हैदराबाद द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के त्रयंबकेश्वर हाल में सप्ताहिक कथा का आयोजन किया गया है. इसी संस्था के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने सोने का मुकुट बाबा को अर्पित किया.

काशी विश्वनाथ को अर्पित किया गया स्वर्ण मुकुट

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दोपहर की भोग आरती से पहले हुए आयोजन में चांदी की थाल में चांदी का कलश, कटोरी के साथ सोने का बेलपत्र और रत्न जणित सोने का मुकुट बाबा को अर्पित किया गया. नदस्वरम ध्वनि के बीच इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और संस्था के श्रद्धालु उपस्थित रहे. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री पराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद हैदराबाद द्वारा यह दान बाबा के बैकुंठ चतुर्दशी के दिन होने वाले स्थापना दिवस से पूर्व किया गया है. इसके अलावा संस्था ने शनिवार को भी पूजन अभिषेक का आयोजन किया है. रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ को तुलसी के पत्ते से सहस्त्रार्चन किया जाएगा. इसके साथ ही विद्वत गोष्ठी और वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंगलाचरण सहित कई आयोजन स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे.

काशी विश्वनाथ 25 लाख से ज्यादा का सोने का मुकुट अर्पित
Last Updated : Nov 25, 2023, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details