वाराणसी: काशी में मोक्ष की कामना को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोमवार को कार्यक्रम का तीसरा दिन रहा. वृंदावन से आए कथावाचक संजय लीला जी महाराज ने तीसरे दिन श्री कृष्ण जन्म का महत्व बताते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जन्म अत्याचार और पाप का शमन करने के लिए हुआ था.
वाराणसी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन - श्रीमद्भागवत कथा का किया गया आयोजन
धर्म और मोक्ष की नगरी काशी के दुर्गा कुण्ड स्थित धर्म संघ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के कथावाचक संजय लीला जी महाराज सोमवार को वृंदावन से पधारे. कार्यक्रम में माहौल पूरा शिवमय था.
![वाराणसी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4043328-thumbnail-3x2-image.jpg)
श्रीमद्भागवत कथा सुनते श्रद्धालु
श्रीमद्भागवत कथा का किया गया आयोजन.
वृंदावन से संजय लीला जी महाराज आए हैं. सावन का पवित्र महीना और बाबा विश्वनाथ की नगरी हो तो ऐसे में श्रीमद्भागवत गीता सुनने का अलग ही महत्व है. यह कथा भगवान उनके भक्तों और आस्था की कथा है, क्योंकि जाने -नजाने में किये गये पाप से हम भगवान से क्षमा मांगते हैं.
-संजय सलीका, आयोजक