उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन - श्रीमद्भागवत कथा का किया गया आयोजन

धर्म और मोक्ष की नगरी काशी के दुर्गा कुण्ड स्थित धर्म संघ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के कथावाचक संजय लीला जी महाराज सोमवार को वृंदावन से पधारे. कार्यक्रम में माहौल पूरा शिवमय था.

श्रीमद्भागवत कथा सुनते श्रद्धालु

By

Published : Aug 6, 2019, 1:22 PM IST

वाराणसी: काशी में मोक्ष की कामना को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सोमवार को कार्यक्रम का तीसरा दिन रहा. वृंदावन से आए कथावाचक संजय लीला जी महाराज ने तीसरे दिन श्री कृष्ण जन्म का महत्व बताते हुए कहा कि श्री कृष्ण का जन्म अत्याचार और पाप का शमन करने के लिए हुआ था.

श्रीमद्भागवत कथा का किया गया आयोजन.
श्रीमद्भागवत कथा का किया गया आयोजनवाराणसी के दुर्गा कुंड स्थित धर्म संघ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन तीन दिन पहले शनिवार को ही हो गया था. भगवान शिव की नगरी में उनके आराध्य भगवान विष्णु की कथा अपने आप में अपनी महत्ता को बताती है. ऐसे में देश के विभिन्न कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ श्रीमद्भागवत का अनुसरण किया और अपने जीवन में उसे पालन करने के लिए भगवान से प्रार्थना किया. कथा में जब भी श्री कृष्ण के बालपन का जिक्र होता था तो जय श्री राम, हरे कृष्ण हरे राम और हर-हर महादेव से पूरा परिसर गूंज उठता था.

वृंदावन से संजय लीला जी महाराज आए हैं. सावन का पवित्र महीना और बाबा विश्वनाथ की नगरी हो तो ऐसे में श्रीमद्भागवत गीता सुनने का अलग ही महत्व है. यह कथा भगवान उनके भक्तों और आस्था की कथा है, क्योंकि जाने -नजाने में किये गये पाप से हम भगवान से क्षमा मांगते हैं.
-संजय सलीका, आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details