वाराणसी:कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई जा रही है और उनके रास का मंचन किया जा रहा है. इस अवसर पर शिव की नगरी काशी भी कहीं से पीछे नहीं है. इस उत्सव में सराबोर होने को लेकर मथुरा के साथ-साथ काशी में भी लोग कृष्ण के जन्मोत्सव में पूरी तरीके से लीन हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कहीं भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई है तो कहीं संगीत संध्या का आयोजन कर भक्त श्रद्धाभाव में मग्न हैं. हालांकि कोविड-19 के प्रभाव के कारण हर वर्ष की भांति इस वर्ष उतनी धूम नहीं है, लेकिन फिर भी लोग पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ जन्माष्टमी मना रहे हैं.
संगीत घराने में संगीत संध्या का आयोजन
वाराणसी के संगीत घराने में राधा कृष्ण के मंदिर में पंडित कांता प्रसाद मिश्र के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर संगीत संध्या का आयोजन किया गया है. जहां भगवान के जन्म से लेकर के उनके जीवन की लीलाओं को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है. जन्माष्टमी से शुरू होकर भगवान श्रीकृष्ण के छठीहारी महोत्सव तक बनारस संगीत घराने में अनवरत यह सुरमई गंगा बहती रहेगी. भक्तगण भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का गुणगान करेंगे.