वाराणसी: सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव (Shri Krishna Janmashtami) बड़े धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण की नगरी मथुरा की तरह भोलेनाथ की नगरी काशी में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पहले हर-हर महादेव नहीं बल्कि जय श्रीकृष्णा और श्रीकृष्णा स्वागतम के जय घोष गूंजे. भक्तों ने श्रीकृष्ण का अद्भुत तरीके से स्वागत किया. जन्माष्टमी के अवसर पर काशी नगरी सजी संवरी नजर आई.
महमूरगंज इलाके में हरे कृष्णा हरे रामा सोसाइटी की तरफ से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव की अद्भुत तैयारियां की गईं थीं. जन्मोत्सव से पहले भक्त पूरी तरह से कृष्ण की भक्ति में रमें रंगे नजर आए. भक्त श्रीकृष्ण के जन्म से पहले पूरी तरह से भक्ति रस में डूबे नजर आए. हर-हर महादेव का जयघोष करने वाली काशी आज हरे रामा हरे कृष्णा के जयघोष के साथ श्रीकृष्ण के स्वागत की तैयारियों में जुटी थी. आयोजन स्थल पर भगवान श्रीकृष्ण के अलग-अलग रूप की आरती की गई और भक्त अपने आराध्य के जन्म का इंतजार कर रहे थे.