वाराणसी:लगभग ढाई महीने के बाद 8 जून से धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अभी धार्मिक स्थलों को नहीं खोला जा रहा है. 8 जून से धार्मिक स्थलों को ना खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी ने स्पष्ट किया है कि मंदिरों में सरकार के आदेश के बाद पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं इसकी जांच के बाद ही मंदिर खोले जाएंगे. इसे लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियां पूरी हो गई हैं और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि 9 जून से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भक्तों के लिए खोला जाएगा.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह का कहना है कि 8 जून से मंदिर को खोले जाने का आदेश था, लेकिन तैयारियां पूरी हो इसके लिए समय दिया गया है. इसे देखते हुए मंदिर में प्रवेश के लिए आने वाले दो अलग-अलग रास्तों को चिन्हित कर एक से प्रवेश और एक से निकासी की व्यवस्था की गई है. प्रवेश द्वार से मंदिर तक दो 2 मीटर के घेरे बनाए गए हैं, जिसमें भक्तों को खड़ा होकर खुद की जांच, सैनिटाइजेशन करना होगा.