वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) का 13 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले हैं.
काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन समारोह को दिवाली और देव दीपावली (Dev Deepavali) पर्व की तरह एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम : सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की जांच करने पहुंची हाई पॉवर कमेटी वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को जांचने लखनऊ से हाई पॉवर कमेटी वाराणसी पहुंच चुकी है. यह कमेटी काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण कर रही है.
वहीं, उनके साथ कमिश्नर दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सहित आला अधिकारी मौजूद हैं. इस हाई पॉवर कमेटी को एडीजी सुरक्षा लीड कर रहे हैं.
इसे भी पढेःविश्वनाथ धाम के उद्धघाटन संग काशी में 1 महीने चलेगा महोत्सव, घर-घर जलेंगे दीप: सीएम योगी
वहीं, हाई पावर कमेटी पूरे धाम का बारीकी से निरीक्षण कर रही है. इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश से सुरक्षा व्यवस्थाओं और कार्यक्रम की रूप-रेखा की जानकारी ली.
साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने धाम में सुरक्षा व्यवस्था को परखा और चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों ने मातहतों को निर्देशित किया. वीवीआइपी आगमन (VVIP arrival) को लेकर पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं.
गौरतलब है कि विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह (Vishwanath Dham inauguration ceremony) को भव्य बनाने की केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर तैयारी की है. लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल लगातार मंदिर परिसर और धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं.
वहीं, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश भी सुरक्षा व्यवस्था को रोजाना मॉनिटर कर रहे हैं. समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं. इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण से पहले आगामी 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 'भव्य काशी, दिव्य काशी' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पंण के पश्चात 14, 15 और 16 दिसंबर को काशी के प्रत्येक घर में बाबा का विशेष प्रसाद हर हालत में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप