वाराणसी: सनातन धर्म में तिथियों का विशेष महत्व होता है. तिथियों के निर्धारण के साथ ही पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और इनको मानते हुए ही शुभ और अशुभ दिन की गणना भी की जाती है. इन्हीं तीनों में से एकादशी तिथि को सनातन धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि एकादशी की तिथि श्री हरि विष्णु की तिथि मानी जाती है और एकादशी तिथि पर ही भगवान विष्णु शयन करने जाते हैं और इस दिन ही भगवान निंद्रा से उठते भी है. यही वजह है कि एकादशी तिथि से शुरू होने वाले महीने को चातुर्मास के नाम से जाना जाता है. जिसकी शुरुआत इस बार 20 जुलाई 2021 यानी दिन मंगलवार से होने जा रही है. चार महीनों तक भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में निंद्रा में रहते हैं और सभी तरह के शुभ कार्य पूर्णतया रुक जाते हैं, तो आइए जानते हैं 26 एकादशी तिथियों में श्रेष्ठ तिथि श्रीहरि शयनी एकादशी के बारे में.
यह है एकादशी व्रत का महत्व
इस बारे में ज्योतिषाचार्य व श्री काशी विश्वनाथ न्यास के पूर्व सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने बताया कि 26 एकादशियों में विष्णु शयनी एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है. विष्णु शयनी एकादशी का व्रत भगवान श्री हरि के निमित्त किया जाता है. धर्मशास्त्र से स्पष्ट है कि एकादशी व्रत करने वालों को इस संसार में समस्त प्रकार का सुख-वैभव अवश्य प्राप्त होता है. एकादशी व्रत के विषय में यजुर्वेद संहिता में भी कहा गया है कि मत्स्य, कूर्म, ब्रह्मांड, वाराह, स्कंध और भविष्य आदि सभी पुराणों में अनेक वर्गों की विधियां और विवरण देखने में आते हैं. व्रत के बाद व्रत कथा सुनाने की विधि का वर्णन पुराणों में यत्र-तत्र-सर्वत्र सुलभ है. 'हेमाद्रि व्रत खंड' में व्रत करने के अधिकार के विषय में भी लिखा गया है.
20 जुलाई को जाएंगे योग निंद्रा में और जागेंगे 15 नवंबर को
पंडित प्रसाद दीक्षित के मुताबिक आषाढ़ मास शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि विष्णु शयनी एकादशी नाम से प्रसिद्ध है. एकादशी मंगलवार दिनांक 20 जुलाई 2021 को है. एकादशी तिथि शाम 4:29 तक है, इसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी. यानी इस दिन से 4 माह के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और सोमवार दिनांक 15 नवंबर 2021 को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि देवोत्थान एकादशी को जागेंगे. विष्णु शयनी एकादशी के बाद 4 महीना तक भगवान शिव की पूजन का भी विधान है.