वाराणसी: भारतीय हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पांचवां मास श्रावण का होता है. आम बोलचाल की भाषा में इसे लोग सावन कहते हैं. इस साल सावन महीने की शुरूआत 17 जुलाई से हो रही है. वाराणसी में सावन महीने का विशेष महत्व है. यहां के लोग सावन महीने को बेहद खास तरीके से मनाते हैं. बारह 12 ज्योतिर्लिंग में एक काशी विश्वनाथ वाराणसी में विराजमान हैं. इससे यहां की महत्ता और बढ़ जाती है.
- सावन महीना हिंदुओं के लिए विशेष और पवित्र माना जाता है.
- मान्यता है कि सावन भगवान शिव का पसंदीदा मास होता है
- सावन मास से ही सोलह सोमवार व्रत की शुरूआत की जाती है.
- ज्योतिष के अनुसार सावन मास के सोमवार को व्रत रखना बेहद फलदायी और शुभ माना जाता है.
- वहीं पौराणिक मान्यता है कि श्रावण में निराहार रहकर भगवान शिव का व्रत रखता है उसे मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ती होती है.
- कुंआरी लड़कियों और लड़कों को इस महीने विशेष रूप से व्रत करने से शादी के योग बनते हैं.
- सावन महीने में काशी विश्वनाथ के दर्शन करने से भत्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.