उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी चौकाघाट लकड़ी मंडी के समीप चली गोली, घायल युवक ट्रामा सेंटर में भर्ती - varanasi hindi news

वाराणसी जिले के चौकाघाट लकड़ी मंडी तिराहे के पास गोली चलने की घटना सामने आयी है. घटना में एक छात्र को गोली लग गई जिसका इलाज बीचएयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

etv bharat
चौकाघाट लकड़ी मंडी

By

Published : Mar 31, 2022, 10:38 PM IST

वाराणसीःजिले के चौकाघाट लकड़ी मंडी तिराहे के पास गुरुवार शाम गोली चलने से हड़कंप मच गया. प्रारंभिक सूचना के आधार पर गोली एक छात्र को लगी है. छात्र को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. हालांकि अब वह खतरे से बाहर है.

गोली लगने से घायल युवक का नाम 21 वर्षीय विजय नारायण पांडेय है. वि‍जय नारायण को जांघ में गोली लगी है. घायल युवक ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश में एक छात्र ने ही उसे गोली मारी है. फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि विजय नारायण के बाएं पैर में गोली लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details