वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख भारत बंद का समर्थन किया. किसानों के नए कानून को लेकर देशभर के किसान आंदोलनरत है. पंजाब हरियाणा के बाद यूपी और बिहार के किसानों ने भी नए कानून का विरोध शुरू कर दिया है.
वाराणसी: व्यापारियों ने भारत बंद का किया समर्थन, हथुआ मार्केट की दुकानें रही बंद - भारत बंद का एलान
वाराणसी में व्यापारियों ने भारत बंद का समर्थन किया. चेतगंज स्थित हथुआ मार्केट में सभी दुकानें बंद रहीं. हथुआ मार्केट के व्यापारियों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व्यापारियों की ओर विशेष ध्यान नहीं दे रही है और न ही व्यापारियों का लोन माफ किया जा रहा है.
देश में कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया है. इस बंद का समर्थन पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी देखने को मिला. वाराणसी के चेतगंज स्थित हथुआ मार्केट में सभी दुकानें बंद रहीं. हथुआ मार्केट के व्यापारियों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व्यापारियों की ओर विशेष ध्यान नहीं दे रही है और न ही व्यापारियों का लोन माफ किया जा रहा है.
भारत बंद का समर्थन कर रहे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रही है. सरकार कहीं न कहीं बेवकूफ बनाने की राजनीति कर रही है. इसलिए हम सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद कर भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं.