वाराणसी:जनपद के कछवारोड बाजार में बुधवार सुबह कुछ बदमाशों ने घड़ी के दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट की. दूसरी तरफ दुकानदार ने भी बदमाशों पर लूटपाट का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है.
दुकानदार से मारपीट और लूट, कैश लेकर फरार बदमाश - घड़ी दुकानदार के साथ मारपीट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बुधवार को घड़ी दुकानदार के साथ मारपीट की गई. दुकानदार ने बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
मामला शहर के सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र का है. कछवारोड बाजार में स्थित बॉम्बे वॉच एंड चश्मा के दुकान में बुधवार सुबह कुछ मनचलों ने हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक, मनचलों ने दुकानदार मनोज कुमार पटेल के साथ मारपीट भी की. वहीं दुकानदार ने भी मनचलों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
दुकानदार के आरोपों के अनुसार, बरैनी मिर्जामुराद निवासी बिशु सिंह और रिशु सिंह अपने तीन साथियों के साथ दुकान आए और मारपीट की. साथ ही काउंटर में रखे लगभग 25 हजार रुपये भी उठा ले गए. मनोज कुमार पटेल ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी और थाने में जाकर तहरीर दी. कछवारोड प्रभारी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है.