वाराणसी :वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी वासियों को अपना परिवार मानते हैं. बनारस के लोगों के प्रति उनका खासा लगाव है. अक्सर इसकी बानगी भी देखने को मिल जाती है. किसी के घर भी शादी-विवाह होता है तो पीएम शुभकामना पत्र जरूर भेजते हैं. पीएम मोदी ने साल 2022 में यहां के एक दुकान पर चाय पी थी. इन दिनों दुकानदार की तबीयत खराब चल रही है. पीएम ने रविवार को फोन कर दुकानदार का हालचाल लिया. जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
तस्वीर हुई थी वायरल :भेलूपुर थाना अंतर्गत बनारस के पुराने अस्सी मोहल्ले में स्थित पप्पू की मशहूर चाय के बारे में आपने जरूर सुन रखा होगा. साधारण सी यह यह दुकान साल 2022 में उस वक्त खास हो गई थी जब विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे थे. वह इस मोहल्ले से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इस दुकान पर चाय पी थी. इसके बाद उन्होंने बगल की दुकान पर पान भी खाया था. पीएम की चाय पीने और पान खाने की तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. टीवी चैनलों पर भी इसे दिखाया गया था.