उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के बिल्डर पर जानलेवा हमला करने वाला शूटर गिरफ्तार - शूटर पंकज कुमार

गुजरात के बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पडड़िया पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने वाराणसी में शातिर शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को जामनगर पुलिस द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई की जा रही है.

attack on gujarat builder
शूटर पंकज कुमार गिरफ्तार.

By

Published : Feb 15, 2021, 9:52 PM IST

वाराणसी: 28 जनवरी 2021 को गुजरात के जामनगर के प्रसिद्ध बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया के ऊपर कुख्यात माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल द्वारा अपने गैंग के शातिर शूटरों से जानलेवा हमला करवाया गया था. उक्त घटना के वांछित शातिर शूटर पंकज कुमार को सोमवार को सेंट मेरी स्कूल कैंटोनमेंट के पास से एसटीएफ वाराणसी और जामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

फरार चल रहा था शातिर शूटर

इस सम्बन्ध में वाराणसी एसटीएफ उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को गुजरात के जामनगर के थाना सिटी ए डिवीज़न में मुकदमा अपराध संख्या 214/21 धारा 307/507/114/120 बी आईपीसी व 25(1)(ए-बी) आर्म्स एक्ट व 35ए गुजरात पुलिस एक्ट दर्ज हुआ था. उक्त घटना का वांछित शातिर शूटर पंकज कुमार निवासी बिलारी मडया, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जामनगर (गुजरात) पुलिस द्वारा एसटीएफ से सम्पर्क किया गया. इस पर एसटीएफ की फील्ड इकाई इस सम्बन्ध में कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना का वांछित अभियुक्त पंकज कुमार थाना कैंट अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल रोड कैंटोनमेंट क्षेत्र में मौजूद है, जो ट्रेन पकड़ने के लिए कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला है. यदि शीघ्रता की जाए तो इसे पकड़ा जा सकता है. इस सूचना पर निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसटीएफ व जामनगर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

विदेश में बैठकर चलाता है गैंग

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार से पूछताछ में पता चला कि टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया जामनगर (गुजरात) के प्रसिद्ध बिल्डर है. जयसुख मूलजी भाई पटेल जामनगर का कुख्यात माफिया है, जिसके ऊपर हत्या, रंगदारी आदि के लगभग 50 से भी अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह अपना गैंग विदेश में बैठकर चलाता है. इसके द्वारा बडे़ व्यापारियों से रंगदारी मांगा जाता है और रंगदारी न देने पर अपने शूटरों के द्वारा उन पर हत्या के लिए हमला कराया जाता है. इसके गैंग में मुम्बई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई शार्प शूटर मौजूद हैं, जिनसे यह हमला कराता है.

हत्या के लिए दो करोड़ रुपये की दी थी सुपारी

बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया की हत्या के लिए जयसुख मूलजी भाई पटेल ने दो करोड़ रुपये की सुपारी स्थानीय कुख्यात अपराधी भरत उर्फ कच्चो करमसी भाई चोपड़ा व भीमसी उर्फ भीमो गोवा भाई करमो को दिया था. इन दोनों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए जनपद आजमगढ़ के शातिर शूटर पंकज कुमार व मनिराम को सुपारी दिया था. इसके लिये भीमसी ने मनिराम के खाते में पैसा ट्रान्सफर किया था. वहीं अक्टूबर 2020 में पंकज व मनिराम जामनगर गए थे, जहां भीमसी ने इन्हें होटल प्रिन्स रेजीडेंसी में रुकवाया था. परन्तु उस समय किन्हीं कारणों से घटना कारित नहीं कर पाए.

गोली लगने के बाद भी बचा बिल्डर

28 जनवरी को जामनगर के थाना सिटी ए डिविजन क्षेत्रान्तर्गत जयसुख देवराज भाई पेडड़िया पर हत्या करने के लिए जानलेवा हमला किया गया. परन्तु गोली लगने के बाद भी बिल्डर बच गया. घटना के बाद से पंकज कुमार फरार चल रहा था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को जामनगर पुलिस द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी के न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details