वाराणसी: काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के रमसीपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को नि:शुल्क जूता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीएचयू के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय में मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने विद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने का वादा करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
वाराणसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए जूते - secondary school of varanasi
यूपी के वाराणसी में रमसीपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जूता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क जूते का वितरण किया गया.
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए जूते
इस दौरान रमसीपुर की ग्राम प्रधान सीमा देवी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार उपाध्याय, अध्यापक सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.