वाराणसी: शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वाराणसी के बीएचयू के सुंदर लाल चिकित्सालय के आईसीयू में एडमिट किया गया. बता दें कि वह प्रयागराज में पिछले 1 महीने से कल्पवास पर थे. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को सांस लेने की दिक्कत आ रही है.
ज्योतिष पीठाधीश्वर और शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती प्रयागराज में अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें काशी लाया गया. इस दौरान उनके साथ उनके शिष्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और अन्य शिष्य मौजूद रहे. फिलहाल स्वरूपानंद का इलाज बीएचयू में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है स्वामी जी की तबीयत पहले से बेहतर है.
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि स्वामीजी पिछले 1 माह से प्रयागराज कुंभ में कल्पवास कर रहे थे. स्वामी जी को पिछले 2 दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. आज हम लोग स्वामी जी को काशी लाए. जहां पर उनका इलाज बीएचयू हॉस्पिटल में चल रहा है.