उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बीमार, बीएचयू में भर्ती - bhu

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बीएचयू के सुंदर लाल चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती. स्वामी जी को पिछले 2 दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

By

Published : Feb 14, 2019, 11:56 PM IST

वाराणसी: शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वाराणसी के बीएचयू के सुंदर लाल चिकित्सालय के आईसीयू में एडमिट किया गया. बता दें कि वह प्रयागराज में पिछले 1 महीने से कल्पवास पर थे. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को सांस लेने की दिक्कत आ रही है.

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बीएचयू के सुंदर लाल चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती.


ज्योतिष पीठाधीश्वर और शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती प्रयागराज में अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें काशी लाया गया. इस दौरान उनके साथ उनके शिष्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और अन्य शिष्य मौजूद रहे. फिलहाल स्वरूपानंद का इलाज बीएचयू में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है स्वामी जी की तबीयत पहले से बेहतर है.

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि स्वामीजी पिछले 1 माह से प्रयागराज कुंभ में कल्पवास कर रहे थे. स्वामी जी को पिछले 2 दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. आज हम लोग स्वामी जी को काशी लाए. जहां पर उनका इलाज बीएचयू हॉस्पिटल में चल रहा है.


काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के एमएस डॉ विजय नाथ मिश्र ने बताया शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के चेस्ट में इंफेक्शन है. अभी आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. पहले से महाराज जी बेहतर है. कुछ जांच की रिपोर्ट आ जाने के बाद हम कुछ कह पाएंगे. फिलहाल स्वामी जी को 2 दिनों तक आईसीयू में रखना पड़ेगा. अब तक की जो रिपोर्ट है उसमें खतरे की कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details