उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के 31वां शिवरात्रि संगीत महोत्सव में जुटेंगे देशभर के प्रसिद्ध कलाकार - शिवरात्रि संगीत महोत्सव

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में देवादी देव महादेव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. काशी के विभिन्न शिवालयों में कहीं से बाबा की बारात निकाली जाती है तो कहीं पर विशेष प्रकार का अनुष्ठान किया जाता है. ऐसे में सेठ किशोरी लाल सलाम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शिवरात्रि संगीत महोत्सव का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है.

वाराणसी.
वाराणसी.

By

Published : Feb 26, 2022, 1:49 PM IST

वाराणसी:धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में देवादी देव महादेव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. काशी के विभिन्न शिवालयों में कहीं से बाबा की बारात निकाली जाती है तो कहीं पर विशेष प्रकार का अनुष्ठान किया जाता है. ऐसे में सेठ किशोरी लाल सलाम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शिवरात्रि संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिवसीय आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा. जिसमें देशभर के कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्ण कुमार जालान ने कहा कि यह आयोजन पूज्य संत रमेश भाई के पावन सानिध्य से होता है. इस 3 दिवसीय शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारंभ 27 फरवरी को भावना कयाल, रिचा जलान, आरिका कयाल के नृत्य से शुरू होगा. किसी दिन पद्मश्री लाखा खान कि सारंगी से बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे. दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत नूपुर जोशी गायन और डॉक्टर सुप्रिया शाह सितार से होगा. इसके साथ पद्मश्री माधवी मृदुल और उड़ीसा नृत्य होगा. महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च को डॉ. राकेश कुमार बांसुरी वादन, रागिनी महाराज विशाल कृष्ण युगल कत्थक से कार्यक्रम का समापन होगा.

शिवरात्रि संगीत महोत्सव को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं शायद यही वजह है कि महादेव के इस पवित्र दिन का हर कोई साक्षी बनना चाहता है.

इसे भी पढे़ं-प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन, नौ हजार से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details