उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 दिन बाद वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस - वाराणसी समाचार

60 दिनों तक लॉकडाउन के बाद रेलवे ने 1 जून से दो सौ ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है. जिसके बाद वाराणसी को दिल्ली से जोड़ने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को भी सोमवार को मंडुआडीह स्टेशन से रवाना किया गया.

shivganganga express
मंडुआडीह स्टेशन से 876 यात्रियों को लेकर रवाना हुई शिवगंगा एक्सप्रेस

By

Published : Jun 2, 2020, 6:08 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:36 AM IST

वाराणसी:कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश मे जरूरी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार की सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. 60 दिनों तक लॉकडाउन के बाद 1 जून से कुछ प्रतिबंधों के साथ में जरूरी सेवाओं का बहाल कर दिया गया है. इसी क्रम में रेलवे ने दो सौ ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है.

जिले तके मंडुआडीह स्टेशन से शिवगंगा एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. 876 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया गया. जनरल कोच में भी दो गज दूरी को मेंटेन करने के लिए सीमित मात्रा में ही टिकटों को बेचा गया है. हालांकि आरएसी टिकट वाले यात्रीयों को भी यात्रा करने दिया गया था. इन सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए रेलवे की मेडिकल टीम, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा बल भारी संख्या में मौजूद थे.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details