उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में 10 मार्च से शुरू होगा 30वां शिवरात्रि संगीत महोत्सव - सेठ किशोरीलाल जल सेवा ट्रस्ट

काशी में लोग अपने आराध्य शिव को विभिन्न प्रकार से प्रसन्न करते हैं. संगीत भी भगवान शिव को प्रसन्न करने का एक माध्यम है. जिसको लेकर सेठ किशोरीलाल जल सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारंभ धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में किया जाएगा.

काशी में 10 मार्च से शुरू होगा 30वां शिवरात्रि संगीत महोत्सव
काशी में 10 मार्च से शुरू होगा 30वां शिवरात्रि संगीत महोत्सव

By

Published : Mar 10, 2021, 12:03 PM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी अपने आराध्य शिव के महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में पिछले 30 वर्षों से सेठ किशोरीलाल जल सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारंभ 10 मार्च सायं 7:00 बजे से होगा, जो 12 मार्च तक चलेगा.

काशी में 10 मार्च से शुरू होगा 30वां शिवरात्रि संगीत महोत्सव


विश्व विख्यात कलाकार होंगे शामिल
दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के प्रांगण में 30वां शिवरात्रि संगीत महोत्सव का शुभारंभ होगा, जिसमें पहले भावना क्याल कत्थक नृत्य का प्रस्तुत करेंगी. उसके साथ ही विख्यात पद्मश्री विजय घाटे तबला वह पद्मभूषण प्रभा आन्न गायन प्रस्तुत करेंगे. सुप्रसिद्ध अभय रुस्तुम सोपोरी का संतूर वादन होगा. दूसरे दिन अमरेंद्र मिश्र का सितार वादन प्रस्तुत किया जाएगा. उसके उपरांत सौरभ गौरव मिश्रा का कत्थक, तीसरे दिन राहुल रोहित मिश्रा का गायन और अभय का संतूर वादन होगा. वहीं, प्रसिद्ध अभिनेत्री और टीवी कलाकार प्राची शाह का भी कत्थक कार्यक्रम होना तय हुआ है.


युवा कलाकारों को देंगे मौका
कृष्ण कुमार जालान ने बताया पिछले 30 वर्षों से लगातार हम लोग शिवरात्रि संगीत महोत्सव कार्यक्रम कर रहे हैं. इस बार भी यह कार्यक्रम 3 दिनों का होगा. जो 10 मार्च से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक चलेगा. 3 दिन शास्त्रीय संगीत के 3 विधाओं का हम लोग प्रस्तुति रखते हैं. जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कलाकार सम्मिलित होंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details