वाराणसी: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे में बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका. उन्होंने बाबा के आशीर्वाद रूप में पुरोहित से रक्षा सूत्र और काला गण्डा ग्रहण किया. उनको किसी प्रकार की नजर न लगे इसके लिए बकायदा मोरपंखी से बाबा के मंत्रों से उनको आशीर्वाद दिया गया. इस दौरान हर-हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर पूरी तरह गूंज उठा.
वाराणसी: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे बाबा काल भैरव के दरबार - nomination pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे देर रात वाराणसी पहुंचे. शुक्रवार सुबह बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे और पूरे विधि विधान से दर्शन पूजन किया.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख ने काशी के कोतवाल को तेल अर्पित किया और उनकी आरती उतारी. दर्शन पूजन करने के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ भारी मात्रा में समर्थक मौजूद रहे. बताते चलें कि पीएम के नामांकन में उद्धव ठाकरे के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.