वाराणसीःजिले के रामनगर स्थित राल्हूपुर से लाल बहादुर शास्त्री जलपोत कार्गो से शुक्रवार को कोलकाता के लिए धान की भूसी रवाना की गई. जलपोत में 14 टन भूसी को 1700 बोरी में रखा गया है. जलपोत 14 फरवरी को बनारस के बन्दरगाह पहुंचना था लेकिन गंगा में पानी के कमी के कारण दो दिनों से फंसा था.
14 टन भूसी लेकर वाराणसी से कोलकाता रवाना हुआ जलपोत - ralphur located in ramnagar
वाराणसी से 14 टन भूसी कोलकाता के लिए भेजी गई है. इसे लेकर एक जलपोत शुक्रवार को रवाना हुआ.
![14 टन भूसी लेकर वाराणसी से कोलकाता रवाना हुआ जलपोत कोलकाता रवाना हुआ जलपोत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10690985-203-10690985-1613727103415.jpg)
जेसीबी से लोड
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की देखरेख में भूसी को जेसीबी मशीन से जलपोत पर लोड किया गया. वाराणसी के राल्हूपुर में बने बंदरगाह पर गुरुवार की सुबह लालबहादुर शास्त्री जलपोत पहुंचा. यह कोलकाता से खाली ही आइबीएफ एग्रो धान की भूसी ले जाने के लिए वाराणसी बंदरगाह आया था.
14 को पहुंचना था
लालबहादुर शास्त्री जलपोत को 14 फरवरी तक वाराणसी के राल्हूपुरबंदरगाह पहुंचना था. गंगा नदी की गहराई कम होने के कारण कई जगह जलपोत फंस गया था, जिसके कारण जलपोत समय से रामनगर बंदरगाह नहीं पहुंच सका. बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि यहां से 40 टन धान की भूसी भेजी गई है. इसके लिए कंपनी का माल बंदरगाह पहले ही पहुंच चुका था.