वाराणसी:धर्म नगरी काशी संतों की भूमि कही जाती है. यहां बड़े-बड़े संत अपने अमृत वचनों से लोगों को समय-समय पर राह दिखाते रहे हैं. इसीलिए अक्सर बाहर देशों से भी बड़े संत काशी पहुंचते हैं. ऐसे में माता शारदा मैहर धाम के पीठाधीश्वर देवी प्रसाद जी महाराज भी इन दिनों काशी आए हुए हैं. वाराणसी में उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देवी प्रसाद महाराज ने भक्ति के जरिए ईश्वर को पाने के रास्ते के बार में बताया. उन्होंने कहा कि आज हर समस्या का समाधान सिर्फ और सिर्फ अपने मन को शांत करके ईश्वर में लगाने से ही मिलने वाला है. इसलिए मन को एकाग्र कीजिए और इधर-उधर भागने से बचाइए.
आगे कहा, 'निरंतर जो भी भगवान को आप मानते हैं, उनके नाम का गुणगान और जाप करते रहे. मोक्ष की चाह सबको है, मगर वह भी संभव है जब आप भगवान के नाम का गुणगान करते रहे. काशी में वास करने वाले लोगों का सौभाग्य है कि पवित्र धरा और पवित्र सावन माह में आप जितना करते हैं, उससे कही ज्यादा आपको मिलता है. आपका बैंक बैलेंस तो खर्च हो जायेगा, लेकिन आप यदि भगवान नाम को अपने भगवत लोक में जमा किए है तो वहीं अंतिम तक आपके साथ रहेगा'.