वाराणसी:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर जल्द ही कार्य शुरू होने की बात कही. इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रामालय ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए बातें कहना और विरोध करना सरासर गलत है. कोर्ट ने यह अधिकार भारत सरकार को दिया था और भारत सरकार ने जो सही समझा उस आधार पर ट्रस्ट का निर्माण किया है.
स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने साफ तौर पर कहा कि जो मॉडल पूरे देश में घूमा है उसी आधार पर राम मंदिर का निर्माण हो यह सभी की ख्वाहिश है, लेकिन 19 फरवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रस्ट की पहली बैठक में बहुत सी चीजें साफ हो जाएंगी.
दिल्ली में होगी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक
शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि 19 तारीख को ट्रस्ट की बैठक में दिल्ली में जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा. मंदिर के जिस मॉडल को देशभर में भ्रमण कराया गया था उसी के अनुसार मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, क्योंकि इस स्वरूप पर विश्वास करके ही जनता ने सवा-सवा रुपए दान में देकर आठ करोड़ से ज्यादा रुपए जन्मभूमि न्यास को दिए थे. जिसमें से पत्थर बनकर तैयार हुए हैं. अभी भी एक करोड़ नौ हजार न्यास के खाते में पड़े हुए हैं.