उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Swami Avimukteshwaranand Saraswati: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- सभी को धर्म का दृढ़ता से पालन करना चाहिए - Srividya Math kashi

काशी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda) का स्वागत कर भक्तों ने उन पर पुष्पवर्षा की.

काशी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती स्वागत करत उनके भक्त.
काशी में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का स्वागत करते उनके भक्त.

By

Published : Mar 11, 2023, 6:56 PM IST

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शनिवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहुंचे. श्रीविद्या मठ में शंकराचार्य ने भक्तों को दर्शन दिया. इसके साथ ही उन्होंने चरण पादुका का वैदिक विधि विधान से पूजन पाठ किया. इस दौरान शंकराचार्य पर भक्तों ने पुष्पों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया. इसके साथ ही भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष का नारा लगाया.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि काशीवासी धर्म के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं. मानवता ही मानव का का मूल धर्म है. सभी को धर्म का दृढ़ता से पालन करना चाहिए. काशी पापनाशिनी है. काशी के सेवन के सुख का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है.


शंकराचार्य महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि महाराजश्री के काशी आगमन पर अखरी चौराहा, चितईपुर चौराहा, ककरमत्ता तिराहा, सुंदरपुर,गांधी नगर ,नरिया, लंका, रविदास गेट, संकटमोचन तिराहा, दुर्गाकुण्ड, गुरुधाम चौराहा, चेतमणि चौराहा व सोनारपुरा चौराहा पर साधु संतों और उनके भक्तों के साथ काशी के वासियों ने माल्यापर्ण कर उनपर पुष्पवर्षा की. शहर में उनके भक्तों ने शंकराचार्य महाराज का जय उद्घोष के साथ भावपूर्ण जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया कि सोनारपुरा चौराहे से श्रीविद्यामठ तक डमरू वादक दल महाराज जी के आगे आगे डमरू वादन करते चल रहा था. साथ में सन्तों भक्तों का हुजूम जयकारा करते हुए चल रहा था. पूरे मार्ग में उनपर पुष्प बिछाने के साथ ही लोगों ने पुष्पवर्षा की.

पूज्य महाराज के स्वागत में प्रमुख रूप से साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदम्बा दीदी, हजारी कीर्ति नारायण शुक्ला, रवि त्रिवेदी, रमेश उपाध्याय, राजेश्वर पटेल (जिलाध्यक्ष कांग्रेस), राघवेंद्र चौबे (नगर अध्यक्ष कांग्रेस), डॉ वरुण पाठक, रौनक गोयल, बलराम शर्मा, सदानंद तिवारी, मनोज द्विवेदी, डॉ दिनेश तिवारी, राम सागर दुबे, आत्मा राम दुबे, डॉ शैलेन्द्र योगी, गौरव श्रीवास्तव, रवि त्रिवेदी, राकेश पाण्डेय, मनोज यादव, शक्ति सिंह, जयदीप गुप्ता, आनंद वर्मा, गौरव पाण्डेय, राम चन्द्र सिंह, रविन्द्र मिश्रा, सुनील शुक्ला, राम सजीवन शुक्ला, सुनील उपाध्याय, सुनील शुक्ला, बब्बर सिंह, अजय सिंह, सतीश अग्रहरी, सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय, चांदनी चौबे, विजया तिवारी आदि लोग उनके स्वागत में पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें- Chaudhary Bhupendra Singh : अनुसूचित व जनजातियों को साधने के लिए बनारस में बीजेपी ने शुरू किया मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details