वाराणसी: जिले में प्रवास के दौरान रविवार को ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने काशी के साधु-संतों और भक्तों के साथ पुष्प की होली खेली. भक्तों ने भी जमकर शंकराचार्य पर पुष्प वर्षा की. होली के गीतों के साथ हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा मठ परिसर गूंज उठा.
Avimukteshwarananda Saraswati: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भक्तों संग खेली फूलों की होली - राष्ट्रीय कवि सांड बनारसी
शंकराचार्य बनने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती होली के अवसर पर पहली बार काशी आए. इस दौरान उन्होंने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली.
![Avimukteshwarananda Saraswati: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भक्तों संग खेली फूलों की होली Swami Avimukteshwarananda Saraswati](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17970588-thumbnail-4x3-imagemohini.jpg)
Swami Avimukteshwarananda Saraswati
श्रीविद्या मठ शंकराचार्य मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य बनने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती होली के अवसर पर पहली बार काशी आए. जिससे भक्तों व काशीवासियों का उत्साह दुगना हो गया. होली मिलन समारोह का प्रारम्भ श्रीप्रकाश पाण्डेय ने पूज्य महाराजश्री का एक रचना के माध्यम से वर्णन किया. जिसके बाद राष्ट्रीय कवि सांड बनारसी ने अपनी रचना से उपस्थित भक्तों को गुदगुदाया. फिर कृष्ण कुमार तिवारी और गीतांजलि मौर्या ने होली व भक्ति गीत प्रस्तुत किया.