वाराणसी: कई सारे विवादों को समेटे हुए शाहरुख खान और दीपीका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है. विवाद और विरोध के दूसरी तरफ रिलीज के पहले ही पठान को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है. इसका परिणाम सिनेमा हॉलों में हो रही टिकटों की बुकिंग से लगाया जा सकता है. ऐसे में बात यदि धर्म नगरी काशी की करें तो यहां भी पठान की जबरदस्त बुकिंग देखने को मिल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि काशी में पठान की ओपनिंग 12 करोड़ के मुनाफे के साथ होगी.
टिकटों की बुकिंग का आंकड़ा बता रहा हकीकत
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान ट्रेलर व गाने की लॉन्चिंग के बाद से ही जबरदस्त विवादों में घिरी रही. लेकिन तमाम विवादों के बावजूद यह लोगों की पसंद बन रही है. सिनेमाघरों में पिक्चर की रिलीज के पहले ही ऑनलाइन-ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कई सिनेमा हॉल हाउसफुल हो चुके हैं. ऐसे में बात यदि बनारस की करें तो, यहां में भी 4 मल्टीप्लेक्स में पठान रिलीज हो रही है, जहां टिकटों की लगभग 70 फीसदी से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिलीज के समय तक आकड़ा 100 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
काशी में हाई रेट पर टिकटों की बुकिंग
आईपी सिनेमा के मैनेजर कृष्णा पांडेय ने बताया कि बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ के बाद पठान को लेकर के जबरदस्त उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. हाई रेट पर टिकटों की बुकिंग हो रही है. लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं. वाराणसी में चारों मल्टीप्लेक्स लगभग 70 फीसदी से ज्यादा बुक हो चुके हैं. यदि आंकड़ों की बात करें तो यह फिल्म पहले दिन 12 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है.