वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में श्रद्धालु जितनी आस्था के साथ आते हैं, यहां पर उनके भगवान की मूर्ति और मंदिरों में कई बार उतनी ही लापरवाही देखने को मिलती है. इस बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. काशी (kashi) खंड में वर्णित प्रसिद्ध बनकटी हनुमान मंदिर (hanuman temple) में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के सामने नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली है.
जिले के प्रसिद्ध दुर्गाकुंड क्षेत्र में स्थित मंदिर के गर्भ गृह में प्रतिमा के पास सीवर का पानी चला गया है. काफी प्रयास के बाद भी भक्तों द्वारा पानी नहीं निकाला जा सका है. इससे भगवान का पूजा-अनुष्ठान भी बाधित हो रहा है. बुधवार को भगवान की सिंगार और आरती नहीं हो सकी. इसको मात्र संकेत रूप से किया गया.
दरअसल, जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार रात भी जमकर बारिश हुई. इस दौरान सीवर का पानी कहीं से लीक हो गया. इस कारण मंदिर परिसर में सीवर का पानी भर गया. बुधवार को पूरे दिन मंदिर के कर्मचारी एवं श्रद्धालु पाइप से पानी निकालने के प्रयास में लगे रहे.