उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोई गिरा हुआ पैसा उठाने को कहे तो हो जाएं सावधान, शहर में घूम रहे हैं उचक्के - वाराणसी काल भैरव मंदिर विशेश्वरगंज

शहर में टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने में जुटी पुलिस ने गिरोह से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार (seven people arrested) किया है. इनसे पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के सदस्य लोगों का हितैषी बनकर उनकी गाढ़ी कमाई (hard earned money) उड़ा देते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 11:03 PM IST

वाराणसी: पुलिस ने सात ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बड़े शातिराना ढंग से खुद पैसे गिराकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे. बाबा काल भैरव मंदिर के पास कारसवार के साथ टप्पेबाजी गई थी. कार के अन्दर रखा सामान चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि इन अभियुक्तों में सूर्या मुदलिया, गुना शेरवे, शंकर स्वामी, आदित्य कैरी, देवा मुदलिया, अमर सिंह व एक महिला है. ये सभी हुबली पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वहीं गिरफ्तार महिला के विरुद्ध पूर्व में दशाश्वमेध कमिश्ररेट में मुकदमा पंजीकृत है. शेष अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस से जानकारी ली जा रही है.

वाराणसी


कार सवार को ऐसे दिया था चकमा : डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को बाबा काल भैरव मंदिर विशेश्वरगंज की तरफ खड़ी कार के पास उनके साथी शंकर ने जाकर कुछ छुट्टे पैसे नीचे गिरा दिए. कार में बैठे बुजुर्ग व्यक्ति से कहा आपका पैसा गिर गया है उठा लीजिए. इसके बाद जब बुजुर्ग पैसे उठाने के लिए नीचे झुके तो उन लोगों ने चकमा देकर कार की ड्राइवर सीट पर रखा एक लेडीज हैंड बैग चुरा लिया. बैग में 4 हज़ार रुपये नकद, तीन मोबाइल, एक चार्जर और अन्य सामान उनको मिला था. इसमें से तीनों मोबाइल से सिम निकाल दिए और बैग से मिले पैसे में से कुछ पैसे खर्च भी कर दिए थे. बाकी का सामान वैसा का वैसा ही है जैसा बैग में रखा था. चोरी के 2420 रुपये बरामद हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details