वाराणसी: क्या आपको भी जरूरत है इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, प्लंबर आदि की? क्या आप भी इधर-उधर भटक रहे हैं? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब एक क्लिक पर आपके घर आसानी से ये सारी सेवाएं देने वाले लोग पहुंच जाएंगे. इतना ही नहीं इस काम से जुड़े लोगों को इसमें रोजगार भी मिल जाएगा. जी हां! योगी सरकार ने 'सरकार सेवा मित्र' पोर्टल के माध्यम से ये सुविधाएं देना शुरू कर दिया है. वाराणसी में 821 लोगों ने सेवा मित्र पोर्टल से सर्विस का लाभ लिया है. आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
अकसर जब हमें इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, प्लम्बर, एसी रिपेयर आदि के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ती है, तो हमें नंबर खोजने और उससे बात करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में काम भी देरी से होता है और काम के रुपये भी अधिक देने पड़ जाते हैं. वाराणसी में योगी सरकार द्वारा शुरू की गई सरकार मित्र सेवा का लाभ मिलना शुरू हो गया है. इसके माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, प्लम्बर, एसी रिपेयर आदि से जुड़े लोगों को काम मिलना शुरू हो गया है. वहीं इसके लिए सेवाएं खोज रहे लोगों को इसकी सर्विस भी मिल रही है. काशी में लोगों ने इसका फायदा लेना शुरू कर दिया है.
वाराणसी में 821 लोगों ने पोर्टल का लिया लाभ: सरकार सेवा मित्र पोर्टल और ऐप (Seva Mitra Portal and App) के माध्यम से सरकार ने ये सेवाएं शुरू की हैं. इसमें पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, प्लम्बर, एसी व एप्लायंस रिपेयर आदि के प्रशिक्षित कारीगरों की सेवा मिलेगी. ये सेवा टोलफ्री नंबर से भी ली सकती है. इस पोर्टल के माध्यम से सेवा लेने के साथ ही सर्विस प्रोवाइडर का भी काम कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. सेवा मित्र के माध्यम से अभी तक कुल 29 सेवाएं उपलब्ध हैं. वाराणसी में 821 लोगों ने सेवा मित्र पोर्टल से सर्विस का लाभ लिया है. इससे जुड़े लगभग 1795 लोग विभिन्न क्षेत्रो में सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें इसके माध्यम से रोजगार मिला है.
पोर्टल पर मौजूद हैं इस तरह की सेवाएं:कॉरपोरेट कंपनियों के कस्टमर सर्विस सेंटर और कस्टमर केयर की तरह योगी सरकार 'सेवा मित्र' के माध्यम से जनता को सेवाएं दे रही है. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, कुक, प्लम्बर ड्राइवर नर्सिंग, हाउस कंस्ट्रक्शन, टेंट सर्विस कैटरर्स सर्विस, मैनपावर सर्विसेज, नर्सिंग सेवा, कम्प्यूटर एसी और आरओ मैकेनिक आदि की सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. सर्विस प्रोवाइडर 21, सेवा मित्र 159, कुशल कामगार 1615 हैं. सर्विस प्रोवाइडर फर्म एवं कुशल कामगार भी रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क:वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in पर सर्विस प्रोवाइडर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं. खास बात ये है कि डिजिटल प्लेटफार्म पर सभी सर्विसेज की रेट लिस्ट है. इसे देखकर सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. पोर्टल, ऐप या 155330 के माध्यम से जब आप सेवा लेना चाहेंगे तो आपका विवरण पूछकर सेवा मित्र को बताया जाएगा. सेवा मित्र आपसे फोन के माध्यम से पुष्टि करने के बाद ही आएगा.
ध्यान दें! आपको भी चाहिए घर बैठे प्लंबर-इलेक्ट्रीशियन की सेवा, तो डायल करें ये नंबर - सेवा मित्र पोर्टल और ऐप
वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (Varanasi Regional Employment Office) के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि वाराणसी में 821 लोगों ने सेवा मित्र पोर्टल से सर्विस का लाभ लिया है.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 20, 2023, 12:59 PM IST