वाराणसी: राहुल गांधी को लेकर इन दिनों जमकर राजनीति हो रही है. उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद उनके सरकारी आवास उनसे वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस जमकर हमलावर है. बार-बार यही कहा जा रहा है कि राहुल गांधी का अपना कोई निजी आवास नहीं है. उनका इस तरह से आवास खाली कराया जाना ठीक नहीं है. Fसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले को लेकर अपने तरीके से आगे बढ़ रही है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री श्रीपति मिश्र ने दी यह जानकारी. शनिवार को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री श्रीपति मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय डाक के जरिए एक पत्र भेजकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की मांग की है.
वाराणसी कचहरी में एडवोकेट और महानगर बीजेपी में महामंत्री श्रीपति मिश्र अपने साथियों के साथ वाराणसी के कैंट स्थित डाक घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक लिफाफे में एक पत्र रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट किया है. उनका कहना है कि उन्होंने स्पीड पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर यह मांग की है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद उनका जो सरकारी आवास लिया गया है उसके बाद कांग्रेस बार-बार यह कह रही है कि उनके पास आवास नहीं है और वह बेघर हो गए हैं, क्योंकि इस वक्त देश में अमृत काल चल रहा है और आजादी के 75 साल का जश्न हर कोई मना रहा है.
इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम सभी वाराणसी के लोग यह अपील कर रहे हैं कि राहुल गांधी को बेघर न रहने दिया जाए, क्योंकि प्रधानमंत्री हमारे सांसद हैं और देश की बागडोर भी उन्हीं के हाथ में है. उनको खत लिख कर उनसे यह मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर दिया जाए ताकि वह बेघर न रहे. फिलहाल राहुल गांधी के मामले को लेकर जमकर सियासत हो रही है.
ये भी पढ़ेंः आखिर पुलिस के किस अफसर से अशरफ को एनकाउंटर का खौफ, निपटाने की किसने दी धमकी