वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियां जोरों से चल रही है. बता दें कि 22 मार्च से विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं को लेकर के विश्वविद्यालय से सम्बंधित 5 जिलों में 44 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में करीब 38 हज़ार विद्यार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर महाविद्यालयों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन भेज दिए गए हैं, और सभी छात्रों को महाविद्यालय से ही प्रवेश पत्र भी मिलेंगे.
बनाए गए 44 परीक्षा केंद्र
कुलसचिव डॉक्टर साहब लाल मौर्या ने बताया कि वाराणसी में परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. जबकि चंदौली जिले के 9 केंद्र और मिर्जापुर में 11, सोनभद्र में 6 वहीं भदोही में 2 केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही कुलसचिव ने बताया कि स्नातकोत्तर तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चलेंगी और प्रवेश पत्र सम्बंधित कॉलेज के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केद्रों में सख्ती के साथ कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए वाराणसी सहित पांच जिलों में 9 केंद्र बनाए गए हैं.