वाराणसी:राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निकाय में फैले कूड़े और गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा सेल्फी विद कूड़ा (selfie with kuda) अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुवात रविवार को वार्ड नंबर (18) नई बस्ती (मोहल्ला दर्जियाना ) से हुई. यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ (पत्रकार) के नेतृत्व में किया गया.
इस संबंध में पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ ने कहा कि जिस तरह से हमारे नगर निकाय क्षेत्र में कूड़े का अंबार और कूड़े का पहाड़ लगा हुआ है. जिसके कारण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है. कूड़े के पहाड़ के कारण तमाम तरह की बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के मातहतों और जिले के अधिकारीयों द्वारा बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सेल्फी विद कूड़ा की मुहिम के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को निंद से जगाने का कार्य शुरू कर दिया है.
आम आदमी पार्टी की नए वर्ष पर नई पहल, चलाया 'सेल्फी विद कूड़ा' अभियान - selfie with kuda in Varanasi
वाराणसी में आप ने सेल्फी विद कूड़ा अभियान की शुरूआत की है. इसके चलते कार्यकर्ता सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को निंद से जगाने का कार्य कर रहे हैं.
![आम आदमी पार्टी की नए वर्ष पर नई पहल, चलाया 'सेल्फी विद कूड़ा' अभियान 'सेल्फी विद कूड़ा' अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17369441-thumbnail-3x2-images.jpg)
'सेल्फी विद कूड़ा' अभियान
वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमाशंकर पटेल जिला अध्यक्ष ,अखिलेश पांडेय महानगर अध्यक्ष, पियूष श्रीवास्तव उत्तरी विधानसभा महासचिव, रोहित मौर्य महानगर कार्यकारिणी सदस्य, मेंहदी हसन वरिष्ठ सदस्य आप, वॉर्ड अध्यक्ष अल्लादीन खां, रजनीकांत गौतम उपाध्यक्ष, मोहम्मद कैफ (पत्रकार) पार्षद प्रत्याशी, कमरुद्दीन अंसारी, इकबाल अहमद और अन्य लोग मौजूद रहें.