उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आने से पहले काशी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त - cm yogi in varanasi

देव दीपावली के मौके पर पीएम मोदी आज वाराणसी पहुचेंगे. इस दैरान पुलिस और एसपीजी गंगा घाट पर बेहद मुस्तैदी के साथ हर छोटे-बड़े मूवमेंट की निगरानी कर रही है.

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Nov 30, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 11:52 AM IST

वाराणसी: देव दिपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर 2:10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम मोदी लगभग छह घंटे तक बनारस में रहेंगे. प्रधानमंत्री के बनारस आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था बेहद मुस्तैद कर दी गई है. गंगा घाटों पर काफी बंदिशों के बाद लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है. जिन घाटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम होने हैं. वहां किसी को एंट्री नहीं दा जा रही है. रविवार रात से ही एसपीजी ने इन स्थानों को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. राजघाट, ललिता घाट और संत रविदास घाट पूरी तरह से सील किए जा चुके हैं, जबकि अन्य घाटों पर लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है. पुलिस सुरक्षा बेहद मुस्तैदी के साथ हर छोटे-बड़े मूवमेंट की निगरानी कर रही है.

पीएम मोदी लगभग छह घंटे तक बनारस में रहेंगे

गंगा में की गई बैरिकेडिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहां खजूरी में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही बनारस को छह लेन हाइवे की सौगात देनी है. वहीं पीएम मोदी गंगा में नौका विहार भी करेंगे. प्रधानमंत्री गंगा में लगभग 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक रहने वाले हैं. इसलिए गंगा में सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद की गई है. गंगा के लंबे हिस्से को दो भागों में बांटा गया है. बीच में ही जेल पुलिस और एनडीआरएफ की मदद से जेट्टी लगाकर बैरिकेडिंग की जा चुकी है. बैरिकेडिंग के उस पार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौका और सिक्योरिटी टीम की नाव मौजूद रहेंगी, जबकि इस पार सारी आम नौकाओं का संचालन होगा. पीएम मोदी का सुरक्षा घेरा इतना सख्त है कि उसमें किसी बाहरी नौका का प्रवेश वर्जित किया गया है. सुबह से ही गंगा इस पार से उस पार जाने वाली नौकाओं पर भी रोक लगाई जा चुकी है और लगातार आला अधिकारी जवानों को ब्रीफ कर उनके ड्यूटी पॉइंट पर तैनात कर रहे हैं.

14 हजार से ज्यादा जवान तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 14000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. जल, थल और वायु तीनों से पीएम मोदी की सुरक्षा की निगरानी की जा रही है. कहीं से कोई चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है गंगा की लहरों पर एनडीआरएफ, पैरामिलिट्री फोर्स और जल पुलिस के साथ ही पीएससी जल वाहिनी के जवानों की तैनाती की गई है. सादे कपड़ों में एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, जो सभा स्थल से लेकर राजघाट से संत रविदास घाट तक सुबह से ही निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 30, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details