वाराणसी: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है. खुफिया इनपुट के बाद राज्य में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी पैनी नजर रखी जा रही है. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा - स्वतंत्रदिवस पर वाराणसी में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आर्टिकल 370 के हटने और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने देश में हाई अलर्ट जारी किया था. इस लिहाज से भी काशी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
![स्वतंत्रता दिवस से पहले PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4125041-thumbnail-3x2-indian-independence-day-varanasi-airport.jpg)
इंटरनेशनल लेवल पर पहचान रखने वाले इस एयरपोर्ट से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं. इस लिहाज से पूरे एयरपोर्ट कैंपस में अलर्ट की कंडीशन है. अंदर आने वाले वाहनों से लेकर पार्किंग में खड़े वाहनों और पूरे एयरपोर्ट कैंपस की लगातार तलाशी की जा रही है.
इस लिहाज से हवाईअड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है. एंट्री गेट पर ही सीआईएसएफ के जवान प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर गहन तलाशी ले रहे हैं. पूरी तलाशी लेने के बाद ही वाहनों को अंदर एंट्री दी जा रही है.