वाराणसीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर आज काशी आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसएल की बैठक की गई. वहीं एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया.
सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती
एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं सीआईएसएफ जवानों के द्वारा रैंडम चेकिंग बढ़ा दिया गया है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 3ः40 बजे विशेष विमान से राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, एडमिनिस्ट्रेशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की टीम मौजूद रही.