उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन पर बाबतपुर एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को ध्यान में रखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं.

बाबतपुर एयरपोर्ट
बाबतपुर एयरपोर्ट

By

Published : Mar 13, 2021, 3:32 AM IST

वाराणसीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय निजी दौरे पर आज काशी आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसएल की बैठक की गई. वहीं एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया.

सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती
एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं सीआईएसएफ जवानों के द्वारा रैंडम चेकिंग बढ़ा दिया गया है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 3ः40 बजे विशेष विमान से राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, एडमिनिस्ट्रेशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की टीम मौजूद रही.

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति का तीन दिवसीय वाराणसी दौरा आज, पहली बार गंगा आरती में होंगे शामिल

एयरपोर्ट पर खुफिया तैनात
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रपति के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा पर विचार विमर्श कर प्लान तैयार किया गया और सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसियों के द्वारा संदिग्धों पर भी नजर रखा जा रहा है. किसी पर भी सन्देह होने पर तत्काल जांच सहित पूछताछ की जा रही है. इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर, सीआईएसएफ, पुलिस अधिकारी सहित एयरलाइंस की टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details