वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 29 मार्च की दोपहर 12 बजे से रात्रि तक गंगा के सभी घाटों पर धारा 144 लागू कर करने के आदेश दिए हैं. डीएम ने बताया कि जिले में होली का पर्व परम्परागत रूप से मनाया जाएगा. दरअसल, होली के त्योहार पर लोग होली समाप्ति के बाद गंगा नदी में स्नान करने के लिए जाते हैं. किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
कानून व्यवस्था बनाये रखने निर्देश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त गंगा घाटों पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अराजकतत्वों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ धारा-144 के तहत कार्रवाई की जाएगी.