उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 फरवरी से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, बन रही लिस्ट - वाराणसी समाचार

वाराणसी जिले में 5 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई है. मंडल स्तर पर फ्रंटलाइनर का डाटा जुटाया जा रहा है. इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

वैक्सीनेशन ( फाइल फोटो)
वैक्सीनेशन ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 26, 2021, 10:32 PM IST

वाराणसीः जिले में एक तरफ प्रथम चरण के टीकाकरण को पूर्ण करने की कवायद चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. शासन से मिले निर्देश के बाद मंडल में पांच फरवरी से कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. इसमें फ्रंटलाइन वर्करों को कोविशील्ड लगाया जाएगा.

फ्रंटलाइन वर्कस की तैयार हो रही है सूची
अपर निदेशक डॉ. एस के उपाध्याय ने बताया कि मंडल के सभी फ्रंटलाइन वर्करों की सूची तैयार की जा रही है. 4 फरवरी तक टीकाकरण सत्र का आयोजन कर पहले चरण के टीकाकरण को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से दूसरे चरण को शुरू करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी तैयारियां चल रही है. इसके साथ ही गाइडलाइन मिलते ही तीसरे चरण के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का विवरण जुटाया जाएगा.

16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण का महाभियान
16 जनवरी से ही पूरे देश में वैक्सीनेश का महाभियान चल रहा है. पहले दिन जिले के छह केंद्रों पर और 22 जनवरी को 15 केंद्रों पर दो सत्र में टीकाकरण आयोजित किया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड लगाया गया. पहले चरण में जिले भर में कुल 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 13 और 20 जनवरी को वैक्सीन भी वाराणसी लाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details