वाराणसी:सावन का दूसरा सोमवार और प्रदोष व्रत एक साथ होने की वजह से धर्म नगरी काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िओं और अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ कल रविवार शाम से ही देखने को मिल रही है, जो समय के साथ बढ़ती ही जा रही है.
सावन का दूसरा सोमवार और प्रदोष व्रत एक साथ, काशी में उमड़ा भक्तों का सैलाब - भगवान शिव की पूजा कैसे करें
उत्तर प्रदेश के काशी में सावन का दूसरा सोमवार और प्रदोष व्रत एक साथ होने की वजह से धर्म नगरी काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रृद्धलुओं की भारी भीड़ लगी है.
काशी में उमड़ा भक्तों का सैलाब.
आस्था का जन सैलाब
- सावन का आज दूसरा सोमवार और प्रदोष व्रत एक साथ.
- काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब.
- शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रृद्धलुओं की भारी भीड़.
- महादेव का पूजन अर्चन करने का सावन के सोमवार को विशेष विधान माना जाता है.
- सावन के सोमवार के साथ प्रदोष पूजा उसका महत्व और ज्यादा बढ़ा देती है.
- बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगी.
- बताया जा रहा है कि दूसरा सोमवार पर तीन लाख से ज्यादा लोग बाबा विश्वनाथ में माथा टेकेंगे.
- करीब 40 हजार से ज्यादा लोग मंगला आरती के बाद से सुबह 6:00 बजे तक दर्शन कर चुके हैं.