वाराणसी/गोरखपुर/प्रयागराज : आज पवित्र सावन महीने का दूसरा सोमवार है. सावन के दूसरे सोमवार पर प्रदेश भर के कई शिव मन्दिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. सावन का दूसरा सोमवार के साथ- साथ प्रदोष व्रत भी है जिसका काफी महत्व है.
सावन के दूसरे सोमवार पर मन्दिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब. वाराणसी - सावन के दूसरे सोमवार पर लोगों की श्रद्धा उमड़ पड़ी. मंगलवार को शिवरात्रि होने की वजह से भक्तों में भगवान शिव की भक्ति का रंग जमकर देखने को मिल रहा है. वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में सुबह से ही शिव भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए लाइन में खड़े रहे.
गोरखपुर - सावन के दूसरे सोमवार पर जनपद के गोरखनाथ धाम व विभिन्न मन्दिरों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग रही है. सब अपने भगवान शिव के दर्शन पाने के लिए सुबह से ही लम्बी कतारों में लग गए. बम बम भोले के जयकारे से पूरा मन्दिर गुंजायमान है.
प्रयागराज - सावन के दूसरे सोमवार पर प्रयागराज के मनकामेसश्वर मन्दिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. सावन में सोम प्रदोष पड़ने के कारण श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर है. जनपद के विभिन्न मंदिरों में विधि विधान के साथ भगवान शिव की पूजा की जा रही है.