वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन (Admission in BHU Undergraduate Courses) की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को 14 अगस्त तक अपनी फीस जमा करनी होगी. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 15 अगस्त के बाद लिस्ट जारी की जाएगी. यह सूची उन सभी अभ्यर्थियों की है, जिन्होंने CUET की परीक्षा पास की है और उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को विकल्प के तौर पर रखा था. बता दें कि ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से फीस जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एंट्रेस परीक्षाओं के बाद अब एडमिशन के लिए सूची जारी की जा रही है. यूजी में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से दूसरी सूची जारी हो गई है. इसके लिए उन अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी कर दी गई है, जिन्होंने CUET की परीक्षा पास कर ली है. इस अभ्यर्थियों को अब 14 अगस्त की शाम 5:59 बजे तक अपनी फीस जमा कर देनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस जमा करने के लिए अंतिम मौका दिया है. बता दें कि NTA द्वारा एंट्रेंस एक्जाम कराए गए थे.
अपनी आईडी से लॉग इन कर जमा करें फीस: सेंट्रल एडमिशन कमेटी (CAC) के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि UG एडमिशन की सेकेंड लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स के नाम आए हैं वे लोग https://www.bhuonline.in/ पर जाकर अपनी ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. इसके बाद वहीं से फीस भरने की प्रक्रिया को पूरा करें. अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए होगी, तो इस लिंक से मिल जाएगी. एडमिशन को लेकर अब कोई परेशानी नहीं आएगी. उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विवरण और जानकारी में गलतियों से होने वाली डेटा संबंधी समस्याओं को NTA के साथ सुलझा लिया गया है.
कुछ अभ्यर्थियों का दावा गलत: प्रो. राकेश रमन ने कहा कि कई अभ्यर्थियों के ईमेल मैच नहीं हो पाए. ऐसे में केंद्रीय प्रवेश समिति ने ने NTA के API प्लेटफॉर्म से डेटा खोजने का फैसला लिया. एक-एक करके अभ्यर्थियों का डेटा चेक किया गया. डेटा मिलने के बाद ऐसे सभी उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए शामिल कर लिया गया. वहीं उम्मीदवारों द्वारा किए गए हायर मेरिट का दावा गलत है. कई कोर्स के लिए चयन के अलग-अलग वेटेज हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि BHU-UG एडमिशन बुलेटिन 2023-24 को ठीक से पढ़कर जानकारी ले लें.
गलत जानकारी से नहीं हो सका सीटों का आवंटन: प्रो. राकेश रमन ने बताया कि पहली लिस्ट में हायर मेरिट में आए कुछ कैंडिडेट्स की कंप्लेन थी कि उनको सीटों का आवंटन नहीं हो पाया था. अभ्यर्थियों ने अपने BHU एप्लीकेशन फॉर्म में NTA एप्लीकेशन नंबर में गलती की थी, जिससे BHU का कम्प्यूटराइज्ड एडमिशन सिस्टम NTA द्वारा साझा किए गए रिजल्ट डेटा से उम्मीदवार का डेटा प्राप्त नहीं कर सका. इससे उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन नहीं हो सका. केंद्रीय प्रवेश समिति ने उनके ईमेल का मिलान करने का फैसला लिया, जिससे उन्हें बाद के राउंड में शामिल किया जा सके. इन उम्मीदवारों को अब शामिल कर लिया गया है. (Varanasi News UP)
BHU में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी, फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज
BHU में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (Admission in BHU Undergraduate Courses) के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज (14 अगस्त 2023) है
Varanasi News UP BHU में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन Admission in BHU Undergraduate Courses काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस हिंदू युनिवर्सिटी Banaras Hindu University