वाराणसीःजिले में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को दूसरी मौत हो गई है. पहली मौत 3 अप्रैल को रोहनिया के गंगापुर क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की हुई थी उसके बाद शहरी इलाके लल्लापुरा क्षेत्र की रहने वाली 58 वर्षीय महिला ने बीएचयू के आइसोलेशन वॉर्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जारी की गई सूचना के अनुसार 58 वर्षीय मृत महिला मरीज का संबंध लल्लापुरा हॉट स्पॉट से है. यह मरीज दिनांक 4 मई को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी. पिछले 15 वर्षों से मरीज डायबिटीज हाइपरटेंशन व हाइपोथाइरॉएडिज्म की बीमारी से ग्रसित थी.
वाराणसी में कोरोना से दूसरी मौत - corona news
वाराणसी में कोरोना से संक्रमित दूसरी महिला मरीज की बृहस्पतिवार को मौत हो गई. महिला काफी दिनों से बीमार थी और बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आइसोलेशन वार्ड
इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक मरीज सेवेयर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में इलाज के लिए भर्ती हुई थी. भर्ती के बाद से ही मरीज के लिए लगातार आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा था. फिलहाल वाराणसी में इस मौत के बाद 2 लोगों की मृत्यु कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है. वहीं अब तक वाराणसी में कोरोना वायरस के 90 मामले सामने आए हैं.