प्रयागराजः देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाने के आजादी के आंदोलन में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अहम योगदान रहा है. चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे और उनके जैसे तमाम वीरों के बलिदान का नतीजा है कि आज हम आजाद मुल्क में सांस ले रहे हैं. आजाद के जीवन और जंग ए आजादी को दिखाने बताने वाली देश की पहली आजाद गैलरी संगम नगरी प्रयागराज में बन रही है. जहां पर ऑडियो, वीडियो के जरिए डिजिटल तरीके से इन गाथाओं तक पहुंचने की व्यवस्था रहेगी.
इलाहाबाद संग्रहालय में आजाद गैलरी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. सब कुछ सही समय से हुआ तो आने वाली 23 जुलाई को आजाद जयंती के मौके पर इस आजाद गैलरी का उद्घाटन हो सकता है. इसके बाद लोग संग्रहालय की आजाद गैलरी में जाकर लोग आजाद और देश की आजादी की वीरगाथा को देखने और सुनने के साथ ही पढ़कर भी उसके बारे में जान सकेंगे.
प्रयागराज स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में ही इलाहाबाद संग्रहालय स्थित है. यही नहीं इस म्यूजिमय के पास ही वह स्थान भी है, जहां पर अंग्रेजों का मुकाबला करते हुए चंद्र शेखर आजाद शहीद हुए थे. अंग्रेजी सेना से लोहा लेते वक्त जब उनकी पिस्टल में आखिरी गोली बची, तो उन्होंने उसी से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी थी. संग्रहालय में आजाद के शहादत स्थल के पास ही म्यूजियम के अंदर अब आजाद गैलरी का निर्माण अंतिम दौर में पहुंच गया है. आजाद के जन्म से लेकर उनके शहादत तक से जुड़ी तमाम गाथाएं इस आजाद गैलरी में ऑडियो, वीडियो के जरिए लोगों को दिखायी जाएगी.
पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद जयंती : आजाद गैलरी में दिखेंगी क्रांतिकारियों की यादें, ये होंगी खूबियां
इसके अलावा आजादी की लड़ाई के करीब 190 साल का इतिहास भी यहां देखने, जानने का मौका मिलेगा. जिसमें जंग ए आजादी के बड़े और महत्वपूर्ण घटनाओं का विस्तृत वर्णन मिलेगा. आजाद गैलरी का निर्माण म्यूजियम के अंदर एक बड़े हिस्से में करीब दो साल से चल रहा है. बाहर से आए हुए इंजीनियर अलग-अलग टेक्निक का इस्तेमाल कर इस गैलरी का निर्माण तेजी के साथ कर रहे हैं. संग्रहालय के जिम्मेदार अफसरों ने उम्मीद जतायी है कि इस साल आजाद जयंती के मौके तक यह गैलरी बनकर तैयार हो सकती है. इसके बाद 23 जुलाई को आजाद जयंती के मौके पर इसे जनता को समर्पित करने के लिए शुरू किया जा सकता है.
प्रेरणादायक वीडियो दिखाकर जगाई जाएगी देशभक्ति
आजाद गैलरी देश की पहली ऐसी डिजिटल गैलरी होगी, जहां पर आजाद से जुड़ी तमाम जानकारियां लोगों को ऑडियो, वीडियो के जरिए बताई जाएगी. इतना ही नहीं शार्ट फिल्म के जरिए भी आजादी की गाथा लोग इस गैलरी में देख सकेंगे. साथ ही इस शॉर्ट फिल्म में आजाद की शहादत से जुड़ी जानकारियां भी मिलेंगी, जिसमें चंद्र शेखर आजाद के अलावा आजादी की लड़ाई के अहम हिस्से दिखाएं जाएंगे. इसे देखकर लोगों के मन में देशभक्ति की भावनाओं को जगाने का प्रयास किया जाएगा. इस लघु फिल्म को देखने सुनने वाले थोड़ी देर के लिए उसमें लीन हो जाएंगे.
मिलेगी आजाद गैलरी में मिलेगी स्थानीय शहीदों की जानकारी
म्यूजियम में बन रहे इस आजाद गैलरी में सिर्फ चंद्र शेखर आजाद से जुड़ी जानकारी ही नहीं रहेगी बल्कि इस गैलरी में प्रयागराज और आसपास के गुमनाम शहीदों को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा. इन स्थानीय शहीदों के बारे में भी विस्तृत जानकारी आजाद गैलरी में जाने वालों को मिलेगी, क्योंकि यहां सिर्फ आजाद ही नहीं स्थानीय शहीदों से जुड़ी जानकारी भी देखने को मिलेंगी. इसके अलावा देश की आजादी के 190 साल की प्रमुख घटनाक्रम की जानकारी भी इस गैलरी में मिलेगी, जिसे स्क्रीन के अलावा बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड के जरिए भी लोगों को देखने, सुनने और पढ़ने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद जयंती : आजाद गैलरी में दिखेंगी क्रांतिकारियों की यादें, ये होंगी खूबियां