उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जापानी भाषा में फिल्म महाभारत का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शन, दोनों देशों के रिश्तों का दिखा झलक

वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सभागार (Rudraksh Convention Center Auditorium) में जापानी भाषा में बनी फिल्म महाभारत का प्रदर्शन किया गया. मंत्री अनिल राजभर (Minister anil rajbhar) ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए.

दोनों देशों के रिश्तों की दिखी झलक
दोनों देशों के रिश्तों की दिखी झलक

By

Published : Dec 17, 2022, 11:05 PM IST

वाराणसी: जनपद में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सभागार (Rudraksh Convention Center Auditorium) में शनिवार को जापानी भाषा में बनी फिल्म महाभारत का प्रदर्शन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Cabinet minister anil rajbhar) व राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल शामिल हुए. कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौजूद रहे. महाभारत फिल्म की स्क्रीनिंग डायरेक्टर सिरोही (Mahabharat film screening director sirohi) भी मौजूद रहे.


शहर में फिल्म नाच, संगीत व कला का अद्भुत मिश्रण संजोए हुए है. जहां फिल्म निर्देशक द्वारा एशिया के 9 देशों के कलाकारों से करार किया गया था. जिसमें केरल का प्रोडक्शन हाउस भी शामिल है. फिल्म वर्तमान परिदृश्य में जीवन जीने की कला सिखाती है. तथा विभिन्न विविधता को संजोए हुए है. फिल्म जापान, इंडोनेशिया, थाइलैंड और मलेशिया की तारीकियाँ लिए हुए है. फिल्म में जापानी नोह स्टाइल और क्योजन बेस्ड कला को बेहतर रूप में प्रस्तुत किया गया है.


मंत्री अनिल राजभर (Minister anil rajbhar) ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए कि अब विश्व के लोग भी इस बात को समझ रहे हैं. निराशा के माहौल से निकालने को महाभारत का विषय बहुत अच्छी समझ देता है. जापान के कलाकारों को जीवंतता प्रदान करने के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं. मंत्री रविन्द्र जायसवाल (Minister Ravindra Jaiswal) ने कहा कि जापान के द्वारा बने रुद्राक्ष में भारतीय विषय व संस्कृति पर बनी फिल्म को हम देख रहे हैं. ये बहुत ही गर्व की बात है. 300 कलाकारों द्वारा किए गये अभिनय के लिए धन्यवाद देता हूं. महाभारत हमें जीवन जीने की शैली सिखाती है. कार्यक्रम में कला जगत के लोगों की मौजूदगी भी रही.

यह भी पढ़ें-भारत चीन सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, मोदी जी इंदिरा गांधी के द्वार पर जाकर प्रेरणा मांगिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details