वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय विज्ञान हॉल में सेलिब्रिटी साइंस का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के 70 से ज्यादा बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. बच्चों ने 15 मॉडल प्रस्तुत किए. कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के बच्चे इस प्रदर्शनी में शामिल हुए. प्रदर्शनी में बीएचयू के प्रोफेसरों ने भी छोटे बच्चों के मॉडल को देखा तथा उन्हें आगे और अच्छा कार्य करने के लिए सलाह दिया.
BHU: छात्रों को साइंस के प्रति मोटिवेट करने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी - वाराणसी न्यूज
यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय विज्ञान हॉल में सेलिब्रिटी साइंस का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बीएचयू के प्रोफेसरों ने भी छोटे बच्चों के मॉडल को देखा तथा उन्हें आगे और अच्छा कार्य करने के लिए सलाह दिया.
बीएचयू की छात्रा निशा स्वामी ने बताया
छात्र-छात्राओं ने यहां पर 15 मॉडल प्रस्तुत किए हैं. इसमें ज्यादातर मॉडल स्मार्ट सिटी और रूलर एरिया, जल संरक्षण और रनिंग वाटर को कैसे सेव किया जाए और कैसे उन्हें हम प्रयोग करें इस पर निर्भर है. वहीं बहुत से बच्चों ने ट्रैफिक नियम पर भी मॉडल बनाया है. हमारा बस एक ही मकसद है कि छोटे बच्चे विज्ञान की तरफ आकर्षित हों.
प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने कहा
स्कूली बच्चों को साइंस की तरफ आकर्षित करने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. ज्यादातर बच्चे मेडिकल और आईआईटी इंजीनियरिंग की तरफ भाग रहे हैं. हम बच्चों को यहां लाकर दिखाना चाहते हैं कि रिसर्च करना और विज्ञान के लिए काम करना बहुत ही खूबसूरत काम है. साथ ही साथ यह कार्य मन को बहुत ही सुकून देता है. इससे हम अपने देश और समाज के लिए कुछ नया कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-बीएचयू में रविदास जयंती पर किया गया राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन