सहारनपुर:जिले में कोरोना के दौरान लागू लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षा विभाग अब स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा है. जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक, 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे, जिसको लेकर विद्यालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. विद्यालयों के अंदर छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. छात्रों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान भी तैयार किया जा रहा है. बता दें कि माध्यमिक विद्यालय 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं.
बता दें, जिले में अनलॉक-5 के तहत सिनेमा हॉल भी खोल दिए गए हैं. अब शिक्षा विभाग शिक्षा के मंदिरों को खोलने की तैयारी में जुट गया है. 19 अक्टूबर से खुलने वाले माध्यमिक विद्यालय के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. विद्यालयों को दो शिफ्ट में खोला जाएगा. प्रथम शिफ्ट में कक्षा 9-10 की कक्षाएं और दूसरी शिफ्ट में कक्षा 11-12 की कक्षाएं संचालित होंगी.