उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीलंका पीएम के दौरे से सारनाथ नहीं घूम पाए बच्चे, बोले- मेहमान का स्वागत जरूरी

श्रीलंका के पीएम के सारसाथ दौरे के चलते पूरा परिसर खाली करा दिया गया. इसके चलते न केवल सैलानियों को वहां से लौटना पड़ा, बल्कि स्कूली बच्चे भी अपना एजुकेशनल टूर पूरा नहीं कर पाए. स्कूली बच्चों को सारनाथ बिना देखे ही वापस लौटना पड़ा.

ETV BHARAT
श्रीलंकाई पीएम के दौरे के चलते सारनाथ नहीं घूम पाए बच्चे,

By

Published : Feb 10, 2020, 3:44 AM IST

वाराणसी: रविवार को जब श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सारनाथ पहुंचने वाले थे, उससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर पूरा सारनाथ परिसर खाली करा दिया गया. इसके चलते न केवल सैलानियों को वहां से लौटना पड़ा, बल्कि स्कूली बच्चे भी अपना एजुकेशनल टूर पूरा नहीं कर पाए. प्रधानमंत्री के आने से ठीक पहले कई स्कूलों के बच्चों को लाइन बनाकर वापस जाते देखा गया.

श्रीलंका पीएम के दौरे के चलते सारनाथ नहीं घूम पाए बच्चे.

दरअसल प्रधानमंत्री राजपक्षे के दौरे से पहले लगभग दो बजे से ही पूरा सारनाथ परिसर खाली कराया जाने लगा था. उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसवाले न केवल सारनाथ की तरफ आने वाली गाड़ियों को लौटा रहे थे, बल्कि उन्होंने पूरा परिसर खाली करा दिया. इसी बीच भदोही के एक स्कूल से आए बच्चे गेट पर लाइन लगाये खड़े थे. तभी उन्हें मालूम पड़ा कि परिसर में जाने की किसी को इजाजत नहीं है. इतना सुनते ही बच्चे लाइन बनाकर अपनी बसों की तरफ लौटने लगे.

पढ़ें:रविदास जयंती की संध्या पर बीएचयू छात्रों ने निकाला समता रथ यात्रा

बच्चों के साथ आए उनके प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे थोड़े मायूस जरूर हैं, लेकिन उनका कहना है विदेश से मेहमान आ रहे हैं, उनका स्वागत जरूरी है. उन्होंने कहा कि दूर से आने के कारण उन्हें मालूम नहीं चल सका कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री आ रहे हैं, नहीं तो वे किसी अन्य दिन का प्रोग्राम बनाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details