वाराणसी: लगातार ठंड बढ़ने की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 दिनों में भीषण ठंड की चेतावनी भी जारी की है. शीतलहर बढ़ने के आसार को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 23 और 24 दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
भीषण ठंड की चेतावनी के मद्देनजर वाराणसी में 2 दिनों के लिए स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश - वाराणसी में दो दिन के लिए स्कूल बंद
यूपी के वाराणसी में भीषण ठंड की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 23 और 24 दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिले में शीतलहर का कहर लगातार जारी है और पारा अधिकतम और न्यूनतम लगातार गिरता जा रहा है.
दरअसल, मौसम विभाग ने 2 दिन पहले ही 22 तारीख के बाद से ठंड बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया था. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बाद जम्मू में बन रहे नए विक्षोभ की वजह से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार पहले से ही जताए जा रहे हैं. शीतलहर का कहर लगातार जारी है और पारा अधिकतम और न्यूनतम लगातार गिरता जा रहा है. जिसकी वजह से वाराणसी में भी ठंड जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. इसे देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 23 और 24 दिसंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. 23 और 24 दिसंबर के अलावा 25 तारीख को क्रिसमस और 26 तारीख को रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 4 दिनों का अवकाश हो गया है.
वाराणसी के जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.