वाराणसी :(IIT BHU) आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के पुरातन छात्र और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी की स्मृति में इंडोमेंट अवार्ड की घोषणा मंगलवार को की गई. इस अवार्ड के तहत हर साल मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में मेधावी छात्र को एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
वाराणसी के भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग विभाग के 1949 बैच के पुरा छात्र स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी की स्मृति में उनके तीन पुत्रों अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, मनीष कुमार अवस्थी, बीटेक आईआईटी कानपुर और आशीष कुमार अवस्थी, निदेशक, आईबीएम, अमेरिका व उनके परिवार की तरफ से ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ देने की घोषणा की गई. इसके लिए अवनीश कुमार अवस्थी व उनके परिवार की तरफ से संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन को 20 लाख रूपये का चेक समग्र निधि (कार्पस मनी) के रूप में सौंपा गया. इस निधि से प्रतिवर्ष प्राप्त 1 लाख रूपये की धनराशि का यह पुरस्कार मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक के अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाएगा. (IIT BHU) आईआईटी बीएचयू के एनी बेसेंट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अवनीश अवस्थी ने कहा- अगले साल से छात्राओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा.
संस्थान स्थित एनी बेसेंट लेक्चर थियेटर प्रांगण में ’’आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड’’ की शुरूआत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तदोपरांत पुरा छात्र स्वर्गीय आदित्य कुमार अवस्थी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. इसके पश्चात मंच कला संकाय, बीएचयू की वोकल विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ संगीता पंडित व उनकी शोध छात्राओं ने कुलगीत गाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने मंचासीन अतिथियों राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व विधायक (शहर दक्षिणी) डाॅ नीलकंठ तिवारी, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, आशीष कुमार अवस्थी को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न और उत्तरीय देकर सम्मानित किया.
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा-
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इसी वर्ष 10 मई को पिताजी का निधन हो गया. इसके बाद पूरे परिवार ने पिताजी की स्मृृति में इस इंडोमेंट अवार्ड के संबंध में विचार किया गया, जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके. उन्होंने महिला सशक्तिकरण में एक और आयाम देने के लिए आईआईटी(बीएचयू) में अगले वर्ष मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए भी पुरस्कार दिलवाने की घोषणा की. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि पुरा छात्र संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी हैं. संस्थान पूरे विश्व भर में फैले अपने पुरा छात्रों से लगातार संपर्क कर रहा है, ताकि उनके अनुभवों और ज्ञान को वर्तमान छात्रों के साथ साझा कर सकें. उन्होंने बताया कि विश्व के विभिन्न कोनों से लगभग 16 पुरा छात्र वर्तमान के छात्रों को विभिन्न कोर्स को पढ़ा भी रहे हैं, और उनसे अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.