SBSP के प्रदेश उपाध्यक्ष ने योगी के मंत्री को दी मानसिक जांच कराने की सलाह
14:53 February 24
ETV BHARAT के कैमरे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर पर अमर्यादित टिप्पणी से पार्टी के नेता आक्रोशित हैं. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल को मानसिक जांच कराने की सलाह दी है.
वाराणसी :राजनीति में जुबानी जंग होना तो जायज है, लेकिन जब एक महापुरुष को लेकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने की जुगत में जुटी पार्टियां मर्यादा भूल कर एक दूसरे पर टिप्पणी करने लगे तो मामला राजनीति से हटकर व्यक्तिगत समझ में आने लगता है. कुछ ऐसा ही प्रकरण इन दिनों महाराजा सुहेलदेव के नाम पर हो रही राजनीति के बाद दो पार्टियों के बीच में देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल की तरफ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)के राष्ट्रीय अध्यक्षओम प्रकाश राजभरको मूर्ख कहे जाने के बाद से आहत होकर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी कर रविंद्र जायसवाल को अपनी मानसिक जांच कराने की सलाह दी है.
'वोट के चक्कर में भूल गए मर्यादा'
ईटीवी भारत की तरफ से सुहेलदेव को लेकर की गई स्पेशल स्टोरीमें योगी के मंत्री रविंद्र जायसवाल की तरफ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दिए गए बयान के बाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने अपना वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने रविंद्र जायसवाल की तरफ से दिए गए बयान को गलत बताया है. उनका साफ तौर पर कहना है कि 17% वोट बैंक पर एकाधिकार जमाने के लिए बीजेपी अब किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
'जाकर कराएं अपनी जांच'
शशि प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह की भाषा का और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए एक मंत्री के द्वारा किया गया है, वह निंदनीय है. ऐसी स्थिति में उन्हें अपनी मानसिक जांच करानी चाहिए, क्योंकि ऐसी भाषा का प्रयोग एक स्वस्थ आदमी नहीं कर सकता है. फिलहाल सुहेलदेव को लेकर मचे घमासान के बीच अब दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.