वाराणसी : यूपी की राजनीति में मंगलवार की सुबह उस वक़्त सुगबुगाहट तेज हो गयी जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के मुखिया और योगी सरकार (Yogi Government) में पूर्व मंत्री रहे ओपी राजभर (OP Rajbhar) लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) से मिलने पहुंच गये. इन दोनों नेताओं की घंटों चली मुलाकात के बाद यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले नये सियासी गठजोड़ के कयास लगने लगे. लेकिन, इन कयासों पर सुभासपा (SBSP) ने विराम लगाते हुए इस मुलाकात को सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात बताया. पार्टी ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ ही लड़ा जाएगा.
सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह (Shashi Pratap Singh) ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है, लेकिन इसका कोई राजनैतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. ओमप्रकाश राजभर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह पूर्व मंत्री भी हैं. वर्तमान में वह विधायक भी हैं. इस नाते वह किसी भी दल के अध्यक्ष से मिल सकते हैं. उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए.